सिकराय। कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती द्वारा खंड सिकराय के गांव मुंडियाखेड़ा और मोरेड़ तथा डूंगर सिकराय में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाई का वितरण किया गया। स्वयंसेवक राजेश गौड़ ने बताया कि दवाई को किस प्रकार से लेना है साथ ही सभी ग्रामीणों बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने स्थानीय चिकित्सालय में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया तथा सभी को मास्क लगाकर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए मुख्य रूप से दो बातें बहुत जरूरी है मास्क लगाकर रहना और 2 गज की दूरी व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहना जरूरी है । इस मौके पर मनीष शर्मा ,कमलेश जयपुरिया, रमेश जयपुरिया, मनीष ,पवन गौत्तम,पंकज गौत्तम,धीरज राय,तेजराम मीना, रामरतन मीना, विजय पागड़ी सेठाराम मीना आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे ।