Invalid slider ID or alias.

कोरोना मरीजों की सहायतार्थ युवाओं द्वारा चलाई जा रही है कोविड 19 हेल्पलाइन सेवा।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ डेस्क।

जयपुर । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब प्रदेश में ऑक्सीजन बैड, प्लाज्मा और इंजेक्शन की कमी लेकर को लेकर लोग परेशान हो रहे थे , लोग कोरोना का नाम लेने से भी घबरा रहे थे उस दौर में कोरोना मरीजों की सहायतार्थ लोगों की मांग पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार राहुल भारद्वाज ने साथियों की मदद से सोशल मीडिया पर कोविड 19 हेल्पलाइन सर्विस नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का बनाया है । ग्रुप में प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट, पत्रकार , समाजसेवी, डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संग़ठन के प्रतिनिधि की एक टीम है जो ग्रुप में किसी भी मरीज की रिक्वायरमेंट आने पर तुरन्त सक्रिय हो जाती है और रोगी तथा उसके परिजनों को अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों के सहयोग से तत्काल सहायता उपलब्ध करवाते है । ग्रुप के निर्माता व मुख्य एडमिन राहुल भारद्वाज ने बताया कि इस ग्रुप का निर्माण लगभग 15 दिवस पूर्व किया गया था तब से अब तक प्रदेश भर में लगभग सैंकड़ो मरीजों की जान बचाई जा चुकी है । उन्होंने बताया कि इस ग्रुप के सदस्य कोरोना वारियर्स की भांति कार्य कर रहे है और जो किसी की सहायता के लिए एक सन्देश मिलते ही क्विक रेस्पॉन्स मोड़ में तत्काल सहायता उपलब्ध करवाते हैं। इस कार्य मे उन्हें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, चिकित्सको व फार्मासिस्ट का सहयोग मिल रहा है। इसके लिए टीम ओर से हेल्पलाइन नम्बर : 9057247437, 8153049151 भी जारी किए गए है जिस पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, दवाई या इंजेक्शन मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो सम्पर्क कर सकता है उन्हें हरसम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा । ग्रुप के अन्य सदस्य विष्णु पाराशर ने बताया कि ग्रुप में सन्देश के माध्यम से जैसे ही हमे किसी मरीज को ऑक्सीजन बैड, प्लाज्मा, ब्लड आईसीयू व आवश्यक दवाई , इंजेक्शन आदि मिलने में हो रही परेशानी का पता चलता है हमारी टीम तत्काल उस मरीज या उसके परिजनों की सहायता में जुट जाती है। ग्रुप के अन्य एडमिन अशोक शर्मा ने बताया कि हमे इस ग्रुप के माध्यम से की जाने वाली सहायता पर हमारी टीम को लोगों की ओर से धन्यवाद व बधाई दी जा रही है । राहुल भारद्वाज ने बताया कि युवाओं के द्वारा कोविड मरीजों के सहायतार्थ शुरू की गई इस हेल्पलाइन को डॉ. सतीश मीणा सहायक समन्वयक आयुर्वेद विभाग दौसा व डॉ. हरीश शर्मा ब्लॉक अधिकारी दौसा ने सराहनीय पहल बताया है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार, चिकित्सा विभाग, समाजसेवी व भामाशाह अपने स्तर पर लोगों का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे है और लोगों को भी मास्क पहनना चाहिए व राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए । श्री रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश शर्मा ने भी युवाओं की इस पहल को सराहनीय बताते हुए अपनी ओर से हरसम्भव मदद का वायदा किया है व कहा है कि इस कोरोनाकाल मे जब भी उनकी आवश्यकता हो वे लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे । भारद्वाज ने बताया कि इस कोविड मरीजो की सहायतार्थ शुरू की गई इस हेल्पलाइन सेवा में जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु पाराशर, अशोक शर्मा (बंटी राजा), महेंद्र शाहपुरा, यशदीप पाराशर, रोहित शर्मा , अक्षित जांगिड़, शुभम शर्मा, अजय अग्रवाल, पंकज शर्मा, डॉ. महेश शर्मा, सचिन आनन्द शर्मा, मनीष विजयवर्गीय, आशीष गौड़ आदि लोगों का विशेष योगदान है।

Don`t copy text!