Invalid slider ID or alias.

समाजकल्याण के लिए किया संघठन का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

देश भर में रक्तदान, देहदान,अंगदान  जागृति हेतु श्री पथमेड़ा गोधाम महातीर्थ संस्थापक गौऋषी स्वामी दत्तशरणानंद जी महाराज के प्रेरणा से अक्षय लालवानी ने श्री सुरभि रक्तसेवा फाउंडेशन (SRF) की स्थापना की।

संस्था के कौस्तुभ भारद्वाज ने बताया कि श्री सुरभि रक्त सेवा फॉउंडेशन देशभर रक्तदान, देहदान, अंगदान और गौ सेवा से जुड़ी सेवाएं देगी साथ ही और भी जनकल्याणकारी सरोकारों का सहयोग करेंगें। राजस्थान के प्रत्येक जिले में संस्था सेवा देगी।

प्रवक्ता ने बताया की विभिन्न क्षेत्रों से हम युवाओं को साथ लेकर मानवता के लिए सजग और सेवक बनायेगे  ताकि देश के हर क्षेत्र में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके।

संस्था निर्धन के इलाज़ से जुडी जिम्मेदारियो का निर्वहन करने जैसे कार्यो को भी करती आ रही है और साथ ही गौ सेवा से जुड़े कार्यो में भी देशभर में सेवा दे रही है।

संस्था के गठन पर राजेश शर्मा,मुकेश शर्मा आकाशदीप ,मदन सोलंकी,खुशी (पुष्पा) सुथार ,सिद्धार्थ देवासी, हीराभाई, हरिओम मिश्रा, प्रमोद चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा, मोहन भाटी, ओमप्रकाश मखीजा, जरीना बानो, संजय सेन, ललित सोनी, नितेश भटनागर, ममता टेलर,मनीष वासवानी, गौरांग मिश्रा, विकास सेठ, भरतसिंह राठौड़, ज्योतिष जोनवाल, भरत लालवानी,राकेश पूर्विया,सौरभ गांगडिया, खेमराज नामा,ललित भारद्वाज, नवज्योति रानी,अंकिता दमामी,हिमांशु दवे,रश्मि साहू ,रिचा देवड़ाअशोक कुमार भाटी आदि देश भर के रक्तदुतो ने हर्ष व्यक्त किया।

Don`t copy text!