वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ दीपक भार्गव द्वारा चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल एवं मनीष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत चितौडगढ के निर्देशन में आज दिनांक 27 मई को दर्शनसिंह पुनि. थनाधिकारी सदर चितौडगढ ने भुपेन्द्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल की टीम नियुक्त कर नाकाबंदी करवाई जिस पर निम्बाहेडा हाईवे रोड पर भण्डारिया के पास नाकाबन्दी कर एक स्वीप्ट कार को रुकवाया गया जो खैर की गीली लकडी की ट्रक की ऐस्कॉटींग कर रहा था उसने अपना नाम जाहिद खान पिता पहलवान खान निवासी सादल खेडा थाना निकुम्भ होना बताया उसके बाद ट्रक जिसमे दो व्यक्ति बेठे थे, वाहन को चैक किया तो उसमे 8890 किलोग्राम अवैध खैर की गीली लकडी मिली अभियूक्तो का नाम पता पूछा तो अपना नाम शोकत अली पिता मजीद खॉ निवासी गन्धोला थाना चोपानकी जिला अलवर व खलासी कि तरफ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कयूम पिता भभल खान निवासी गवालदा थाना चोपानगी जिला अलवर होना बताया। जिस पर ट्रक मय खैर की लकडी एवं एसकोर्ट करने वाले वाहन स्वीफ्ट कार को जब्त कर मूल्जिमानो को गिरफ्तार किया एवं मूकदमा दर्ज किया गया है। जब्त सुदा खैर की लकडी की किमत करीब 15 लाख रूपये है। अभियूक्तो से अवैध खैर की लकडी कहाँ से लाये बाबत पूछताछ जारी है।