भीलवाड़ा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई आईएएस साइकिल पर शहरवासियों की समस्याएं देखने निकला हो और यह देखकर शहरवासी भी अचंभे के पड़ गए।
जानकारी में सामने आया कि जब जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को सीवरेज को लेकर निरन्त शिकायते मिली तो वो स्वयं हकीकत जानने और आमजन को समस्या से निजात दिलाने साइकिल लेकर निकल गए,इस दौरान अधिकारियों की गाड़िया इनके पीछे पीछे चलती रही। जिला कलेक्टर ने करीब 5 किलोमीटर साइकिल चलाई जिसमे कई बार रास्ते मे रुककर समस्या जानी ओर जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि दीपावली से पहले दशा सुधारों ओर उन्होंने कहा कि अब में सफ्ताह में तीन बार शहर के दौरे पर निकलूंगा, ओर आज जैसी स्थिति फिर मिली तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
कलक्टर नकाते के इस तूफानी दौरे के बाद पूरे प्रदेश में यह मुद्दा छाया रहा और सभी यही कहते नजर आए की काश सभी जिला कलेक्टर इसी तरह एक्शन मुड़ में काम करे तो जनता की समस्याएं जल्दी सुलझ सकती है।