चित्तौड़गढ़ में महावीर इन्टरनेशनल ने प्रीमियम राशि वहन कर कई परिवारों का चिरंजीवी योजना में कराया पंजीयन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । महावीर इन्टरनेशनल चित्तौड़गढ़ ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रीमियम राशि 850 रूपए का भुगतान करने में असमर्थ 32 परिवारों की प्रीमियम राशि का भुगतान कर उनका योजना में पंजीयन कराया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर प्रवीण जैन ने बताया कि बुधवार को इनमें से कई परिवारों को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी दीपक भार्गव और पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में पॉलिसी का वितरण किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा आमजन के लिए चिंतित रहते हैं एवं उन्हें गरीब तबके की ख़ास तौर पर चिंता रहती है। उन्होंने पहली बार किसी संस्थान द्वारा प्रीमियम राशि का वहां कर लोगों को बीमा उपलब्ध कराने पर महावीर इंटरनेशनल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी मिल कर आमजन को इस योजना में निरंतर जागरूक करते रहें। कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में हमारा जिला पूरे प्रदेश में पंजीयन के मामले में दुसरे स्थान पर है और अब हमें निरंतर प्रयासों से पहला स्थान प्राप्त करना है।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने भी इस अवसर पर बताया कि जिले में राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही निजी चिकित्सालयों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अभय संजेती, सचिव के एम जैन, संयुक्त सचिव प्रवीण जैन, अनिल पोखरना, यशपाल बाफना, सी एम रांका एवं बी एल मेहता आदि भी उपस्थित रहे। सी एम रांका ने संचालन किया एवं राजेंद्र डोसी ने आभार व्यक्त किया।