Invalid slider ID or alias.

28 मई से शहर में पांच जगहों पर शुरू होंगे रैपिड एंटीजन टेस्ट।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निरंतर संसाधनों में वृद्धि करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय, गांधीनगर पीएचसी, किरखेड़ा-भोईखेड़ा पीएचसी, पाडन पोल पीएचसी एवं चंदेरिया पीएचसी पर 28 मई शुक्रवार से कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो रहे हैं। अस्पताल समय में मरीज यहां पहुंचकर अपना रैपिड एंटीजन टेस्ट करवा सकेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि अधिकतम आधे घंटे में टेस्ट की रिपोर्ट मरीज को प्राप्त हो सकेगी। पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रत्येक इंडोर पेशेंट का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है एवं शहर में रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु कुल 2000 किट उपलब्ध कराए गए हैं। इसी के साथ ऐसे मरीज जिनका रैपिड टेस्ट नेगेटिव है लेकिन आई एल आई लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट की भी सलाह दी गई है। रैपिड एंटीजन टेस्ट होने से प्रारंभिक तौर पर कोरोना संक्रमित का पता चल सकेगा एवं यह कोरोना रोकथाम में काफी मददगार साबित होंगे।

Don`t copy text!