वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौड़गढ़ । जिले में परिवहन विभाग ने अनूठी पहल करते हुए एम्बुलेंस वाहनों पर निर्धारित दरों के स्टीकर चस्पा किये हैं। इसी के साथ समस्त एम्बुलेंस संचालकों को पाबन्द किया गया है कि कोई भी मरीजों का शोषण न करें एवं निर्धारित दर से अधिक दर पर किराया न लें। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा का कहना है कि अगर किसी ने भी मरीजों से निर्धारित दर से अधिक पर किराया लिया तो सम्बंधित चालक एवं वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की आरसी को सस्पेंड भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ही चिकित्सालयों में जाकर निर्धारित रेट के स्टीकर चस्पा कर दिए गए हैं। लेकिन परिवहन विभाग का निरंतर प्रयास है कि किसी मरीज़ का शोषण न हो।