पत्रकार श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार की रिपोर्ट
चित्तोडगढ़ कलक्ट्री चोराया पुरानी कोर्ट के सामने सीएमएचओ ऑफिस के पास बने बस स्टॉप पर रोजाना सफाई नहीं होती इसी तरह रोजाना गंदगी में यात्री बैठे रहते हैं कितनी बार नगर परिषद के सफ़ाई इंस्पेक्टर को भी सूचित किया गया है। मगर इस और अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। यहां के ठेला व्यापारियों ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी रोजाना नियमित सफाई ठीक ढंग से नहीं करते है। रोजाना नए-नए कर्मचारियों की ड्यूटी लगती है उनको कुछ बोल भी नहीं सकते हैं। सरेआम स्वच्छ भारत की धज्जियां लगातार पूरे शहर में उड़ रही है। जिला कलेक्टर को नगर परिषद और नगर परिषद सफाई इंस्पेक्टर को फटकार लगानी चाहिए कि त्योहारी सीजन आ रहा है। बीमारियों का संक्रमण लगातार फैल रहा है, लेकिन फिर भी चित्तौड़गढ़ में सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमरा रही है। बीते कई महीनों से पूरे नगर में यही हाल आम है, बावजुद इसके जिम्मेदारो का इस ओर ध्यान नही जा रहा हैं।
Invalid slider ID or alias.