वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर । जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कालवाड़ थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर डरा धमकाकर 10 हजार रूपये छीनने की वारदात का मुख्य मुल्जिम हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नान्छी को गिरफ्तार किया है। जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त आयुक्तालय जयपुर प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध चोरी, नकबजनी, स्नैचिंग व लूट की वारदातें बढ़ रही है जिन पर अंकुश लगाने व वारदातों पर रोक लगाने व पैडिंग प्रकरणों का निस्तारण करने व वांछित मुल्जिमों की धरपकड़ करने हेतु अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में गुरुदत्त सैनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़ के निर्देशन में हैड कांस्टेबल मोहनलाल, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र , कांस्टेबल हीरालाल, कॉन्स्टेबल शेरसिंह , कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल अशोक की विशेष टीम का गठन किया गया था।
घटना का विवरण:
पुलिस ने बताया कि दिनांक 3 मई को नाबालिग के परिजनों ने थाने पर उपस्थित होकर घटित घटना के सम्बंध में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जिस पर प्रकरण संख्या 153/21 , आईपीसी की धारा 382, 363 में मुकदमा दर्ज कर दो मुल्जिमों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है व उनसे नकदी बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा फरार चल रहा घटना का तीसरा व मुख्य मुल्जिम हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नान्छी को भी टीम ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर दस्तयाब कर घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया व वारदात की नकद राशि भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि उक्त मुल्जिम द्वारा जयपुर शहर के अन्य थाना इलाको से चुराए गए वाहन जिसमे पांच कार व तीन मोटरसाइकिल शामिल है को बरामद किया गया । मुल्जिम से पुलिस की पूछताछ जारी हैं।