Invalid slider ID or alias.

वैक्सीनेशन के लिए साईं मिनरल्स ने दिया 1 लाख 1 हजार रुपए का सहयोग, पूर्व विधायक जाड़ावत एवं सभापति शर्मा रहे मौजूद।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रदेश सरकार 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को फ्री वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में विभिन्न वर्गों से इस कार्य में सहयोग के लिए अपील की है, जिसके बाद चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर राज्य सरकार को सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इसी क्रम में रविवार को पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत एवं नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड 19 वैक्सीनेशन अकाउंट हेतु किशनराम जाट, मधु सूदन पालीवाल, रौनक मुरोटिया और सीए प्रकाश मुरोटिया ने मिलकर अपनी कंपनी साई मिनरल्स द्वारा 1 लाख 1 हजार रुपए का चेक जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सुदुर्प किया। इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, कन्नौज सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश जागेटिया, विनोद सरावगी एवं साई मिनरल्स के कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि चित्तौड़गढ़ जिले से निरंतर विभिन्न संस्थाएं युवाओं के फ्री वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार को सहयोग दे रही है।
Don`t copy text!