वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।कोरोना काल में जहां एक ओर एक दूसरे की सहायता की तरफ हाथ बढ़ाया जा रहा है वहीँ जिले के रावतभाटा में प्रशासन लोगों के बने बनाये आशियानों को उजाड़ने में लगा हुआ है।कल सुबह जे सी बी व अन्य संसाधनों से रावतभाटा में शुरू हुई इस कार्रवाई के विरोध में सांसद सी पी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर से मिलकर तोड़फोड़ की इस कार्रवाई को तुरंत रोके जाने की मांग की ।इसके पश्चात सभी ने कलेक्टर परिसर में धरना देकर विरोध प्रदर्शित किया।
सांसद जोशी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असंवेदनशीलता का एक और नमूना है कि लोगों को कोरोना के इस इस विकट समय में घर से बेघर करने का अमानवीय कृत्य किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर सहन नही किया जाएगा। आज तो ये सांकेतिक धरना है और प्रशासन कोअवगत कराया जा रहा है कि तुरंत इस कार्रवाई को रोका जाना आवश्यक है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक व जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़ ने रावतभाटा में घरों पर जे सी बी मशीनों से तोड़फोड़ की उक्त कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जनता को राहत देने के बजाय आहत करने की ये कार्रवाई निंदनीय है। जिस प्रक्रिया के तहत मकानों व मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई की गई है प्रशासन के स्वयं के भवन भी उसी प्रक्रिया में बने हुए हैं।
जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना काल मे रावतभाटा में मकानों को तोड़ने की अमानवीय कार्रवाई के विरोध में चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री में सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सी पी जोशी,जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़,जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित,जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह,नगर अध्यक्ष सागर सोनी,जिला आई टी संयोजक आर्य,भाजयुमो आई टी जिला संयोजक राजन माली ने सांकेतिक धरना दिया ।