Invalid slider ID or alias.

ठिकरिया के पास गम्भीरी नदी से लगातार हो रहा अवैध बजरी दोहन, प्रसासन ओर विभाग बैठा आंखे मूंदे।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव के पास गंभीरी नदी से पिछले कई समय से लगातार अवैध बजरी का दोहन जारी है लेकिन प्रशासन और माइनिंग विभाग आंखें मूंदे बैठा है।
गौरतलब है कि प्रतिदिन इस नदी से सैकड़ों ट्रैक्टर भरकर नदी को छलनी कर अवैध बजरी का दोहन निरंतर जारी है जिसमें स्थानीय राजनीति भी सक्रिय है जिसके चलते प्रशासन और माइनिंग विभाग मौन धारण कर बेटा है।
यहां ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन शाम करीब 4 बजे से दर्जनों ट्रैक्टर मंडी की भांति लग जाते हैं जो रात भर चलते रहते हैं जिन्होंने लोगों की नींद उड़ा रखी है वही इनके चलते आम रास्ते भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और तेज गति से निकलने वाले इन अवैध बजरी भरे वाहनों के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, वही नदी को भी खोद कर बड़े-बड़े खड़े कर दिए गए हैं जो पानी भरने के बाद बड़ा खतरा साबित होगी साथ ही नदी किनारे बसे ठीकरिया गांव से घटियावली तक जगह-जगह अवैध रूप से इकट्ठी की हुई सेकड़ो ट्रिप बजरी के ढेर लगे हैं जहां तक प्रशासन की निगाहें अभी भी नहीं पहुंच पा रही है जिससे प्रशासन व माइनिंग विभाग की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है, वही अब देखना यह है कि इन बजरी माफियाओं के बढ़ते होंसला के बीच जिला मुख्यालय से प्रशासन व विभाग किस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है या इसी तरह सक्रिय स्थानीय राजनीति के चलते बजरी का दोहन जारी रहेगा यह तो समय के गर्त में है।
Don`t copy text!