चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच द्वारा शनिवार को आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि न्यूवोको विस्टास कोर्पो के उप मुख्य प्रबंधक सीए राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोराना समय को अवसर में बदल अपने ज्ञान को बढाते रहे। मुख्य अतिथि अरोडा के ने कहा सीए ब्रांच द्वारा जी एस टी विषय पर वेबीनार का आयोजन निश्चित समय की मांग है व प्रोफेशनल के लिए आवश्यक है। वेबीनार के मुख्य वक्ता एडवोकेट जतिन हरजाई जयपुर ने कहा कि जीवन मृत्यु व टेक्स हमेशा अनवरत चलते रहेंगे। जी एस टी में विभिन्न प्रावधानों के तहत अनेक नोटिस व्यापारियों को विभाग से प्राप्त हो रहे है इन नोटिसो के समय पर सावधानी पूर्वक सभी तथ्यों को समझते हुए विधिसम्मत जवाब अवश्य पोर्टल पर अपलोड करना चाहिए। यदि ऐसा संभव ना हो सके तो पंजीकृत डाक द्वारा जवाब प्रेषित करना चाहिए। जीएसटी में हुए नवीन संशोधनों के बारे में समझाते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया। प्रारंभ में ब्रांच चेयरमैन सीए राकेश सिसोदिया ने स्वागत करते हुए सीए साथियों से कोराना के पश्चात् आत्म बल मजबूत रखते हुए सकारात्मकता के साथ निरन्तर कर्म करने का आव्हान किया। वेबीनार कोर्डिनेटर सीए राहुल सिरोया ने बताया कि सीए अर्पिता डांगी एवं हर्षा सोमानी ने मुख्य अतिथि एवं स्पीकर का परिचय प्रस्तुत किया। वेबीनार में ब्रान्च उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा, वरिष्ठ सीए निरंजन लाल नागोरी, सीए आर के न्याती, गोपाल मूंदड़ा, अशोक सोमानी, मनीष छाजेड, नितिन चपलोत, सुनील झामड, हितेश गांग एवं भिलाई ब्रान्च चेयरमैन प्रफुल्ल कोठारी सहित अनेक सदस्यों ने भाग लिया। अंत में ब्रांच सेक्रेटरी सीए बी.के. डाड ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। वेबिनार का सफल संचालन सीए राहुल सिरोया ने किया।