चित्तौड़गढ़।चितोड़ी आठम के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता 584 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता संयोजक पवन पटवारी ने बताया कि वरिष्ठ शिक्षाविद व चितोड़ के इतिहास में विशेषज्ञ रहे प्रो. शिव मृदुल के द्वारा तैयार किये गए इस 50 प्रश्नों वाले प्रश्न पत्र में दिए गए प्रश्नों ओर उनके सामने अंकित 4 विकल्पों को देखकर प्रतिभागियों में चितोड़ के इतिहास की कई जानकारियो का ज्ञान व जिज्ञासा स्वत ही प्रखर होने लगी। प्रश्न पत्र को 50 मिनटों में करना था चितोड़ी आठम पर अन्य आयोजन की तरह चितोड़ को जानो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए, आयोजन टीम को सांसद सीपी जोशी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, वरिष्ठ एडवोकेट भंवरलाल शिशोदिया, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, चंदेरिया लेड जिंक समेल्टर मजदुर संघ के वरिष्ठ सचिव घनश्याम सिंह राणावत, मेवाड़ चेम्बर कामर्स इणस्टीज के अध्यक्ष अर्जुन मुदंडा, वरिष्ठ नागरिक मंच अध्यक्ष नवरतनपटवारी, जेसी आई चितोड चेतक के पुर्व अध्यक्ष आर .एन. डाड, पूर्व विधायक निम्बाहेड़ा अशोक नवलखा आदि ने बधाई व साधुवाद दिया।
इसके साथ ही संयोजक पटवारी ने बताया कि परीक्षा का परिणाम रविवार 23 मई को दोपहर 3 बजे बाद घोषित किया जाएगा जिसमे प्रथम आने वाले को 2100 रुपये, सर्वश्रेष्ट 7 प्रतिभागियों को 500 रुपये की नगद राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जावेगी, वही अन्य सभी को मेल पर प्रशस्ति पत्र भेजे जाएंगे।