वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।हाल ही में जिला कलक्टर को घटियावली उपसरपंच द्वारा ज्ञापन सौंप गांव के बाहर स्थित आर्युवेदिक औषधालय को ग्रामीणों को सुविधा और सुगमता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित करने का निवेदन किया गया था जिस पर जिला कलक्टर ने इस महामारी में ग्रामीणों को राहत प्रदान करने हेतु अधिकारियों को निरक्षण कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर गुरुवार को आर्युवेद विभाग के उपनिदेशक डॉ ललित कुमार शर्मा, प्रामाणिक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉ इंदुबाला श्रंगी चिकित्सा अधिकारी एवं अनिल शिशोदिया वरिष्ठ कम्पाउंडर ओर पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ने घटियावली आर्युवेदिक औषधालय का निरीक्षण किया और ग्रामीणों व उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी से रूबरू हुए।
ग्रामीणों ने समस्या से अवगत करवाया जिस पर अधिकारियों ने बताया कि भवन नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव बना रखा है, हम ग्रामीणों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है और बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे, साथ ही ग्रामीणों को काढ़ा सेवन सहित आर्युवेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाने हेतु जागरूक किया।
इस पर उप सरपंच गोस्वामी ने जिला कलेक्ट का त्वरित कार्यवाही के लिए आभार जताते हुए अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व ग्रामीणों द्वारा काढ़ा वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विक्रम सिंह शक्तावत, शिवदास वैष्णव, अजय पूरी, शुभम सेन, नयन त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, राजकुमार जाट, जगदीश सालवी, प्रहलाद सोमानी, आयुष सोमानी सहित ग्रामीण मोजुद रहे।