पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निर्देशानुसार युथ कांग्रेस लोकसभा महासचिव दिनेश सोनी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बस्सी कस्बे के खटीक मोहल्ला, हरिजन बस्ती, गाड़ीया लोहार, भील बस्ती व सदर बाजार में महिलाओं पुरुषों व बच्चों को 1000 मार्क्स व 200 सैनिटाइजर वितरित कर राज्य सरकार कि गाईड लाईन कि पालना करते हुवे रोजमर्रा के काम करने कि हिदायत दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया ।
इस मौके पर युथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ कोठारी, नयन ओझा, वार्ड पार्षद कोमल खटीक, अशोक भट्ट, प्रवीण चावला, रजत बडवा, शिवम सिंह, बरकाती हुसैन, ईशु बन्ना, राघव सोमानी, प्रवीण हरिजन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दिनेश सोनी ने बताया कि स्व. राजीव गांधी हमारे देश के एक ऐसे दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी और उसे पूरा भी किया। संचार क्रांति, कंप्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, जवाहर रोजगार योजना, पंचायती राज आदि उनके द्वारा लिए गए मुख्य फैसलों में शामिल हैं। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल व हर घर/ऑफिस में इस्तेमाल किये जाने वाला कम्प्यूटर राजीव गांधी के शानदार फ़ैसलों का शानदार नतीजा है।