चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर में बुधवार को ही नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कि गई जहा मौके पर विरोध के बाद कोतवाली पुलिस को भी बुलाया गया था, लेकिन इस कार्यवाही से क्षुब्ध होकर एक युवक देवराज साहू ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही एव जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहा उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इधर परिजनों ने नगर परिषद पर गंभीर आरोप लगाया कि इस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है बावजुद इसके नगर परिषद ने बिना किसी नोटिस के यह कार्यवाही की है जो सरासर गलत है।
दूसरी ओर बड़ी संख्या में बस्तीवासी हॉस्पिटल में एकत्र हो गए, जहा नगर परिषद को मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
Invalid slider ID or alias.