वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लिए नूवूको विस्टॉस कॉरपोरशन ग्राम भावलिया तहसील निम्बाहेड़ा के परिसर में दिनांक 20 मई को जिला उद्योग केन्द्र एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे उद्योग मे कार्यरत कार्मिको/कामगारो के एक शिविर का आयोजन रखा गया है। योजना के तहत पंजीयन कराने वालो को कई लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
योजना के तहत राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रू तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी के लिए 5 हजार और गंभीर बीमारी में 4.5 लाख रू का निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। योजना में बीमारी के 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध हैं। इसके साथ ही एनएफएसए और सामाजिक आर्थिक जनगणना-211 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। उन्हे पूर्व की भांति योजना का लाभ मिलता रहेगा। उक्त योजना में पंजीकरण हेतु पंजीयन शुल्क, प्रीमियम राशि जमा शुल्क,पॉलिसी दस्तावेज प्रिन्टिंग शुल्क का भार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।