Invalid slider ID or alias.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम सेमलिया, ग्राम पंचायत अमरपुरा, चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन पुलिया की लागत 49.57 लाख है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पूर्णिया के निर्माण हो जाने पर ग्राम पंचायत अमरपुरा एवं कनेरा घाटा के ग्रामीण लोगों को जिला मुख्यालय पर पहुंचने में 20 से 23 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी साथ ही कनेरा घाटा एवं ग्राम पंचायत अमरपुरा में करीब 25000 की आबादी को कम दूरी का फायदा होगा। इस प्रकार से नरेगा में सर्जित होने वाली परिसंपत्ति ग्रामीण जनों के लिए फायदेमंद होगी।निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के अधिशासी अभियंता (नरेगा) राजेश पुंगलिया भी मौजूद थे।
Don`t copy text!