Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की होगी प्रभावी मॉनिटरिंग जिला कलक्टर के निर्देशन में लग रहे सीसीटीवी कैमरे।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक और नवाचार करते हुए प्रभावी मोनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु जिले के तीन चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया है। इसके लिए युआईटी द्वारा जिला चिकित्सालय, कोविड होस्पिटल सीताफल एवं एमपी बिरला चिकित्सालय के तीसरे एवं चौथे फ्लोर पर संचालित निशुल्क कोविड वार्ड में कैमरे लगाए जाने हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में यह कार्य शुरू हो गया है।
युआईटी के अधिशाषी अभियंता एम पी व्यास ने बताया कि जिला चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार 25 से 35 की संख्या के बीच सीसीटीवी कैमरे कोविड वार्ड में लगाए जाएँगे। इसी प्रकार कोविड होस्पिटल सीताफल एवं एमपी बिरला चिकित्सालय के तीसरे एवं चौथे फ्लोर पर कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुल 60 से 70 कैमरे लगाने का प्लान है। कोविड वार्ड में कैमरे लगने से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारी कोविड वार्ड की विभिन्न व्यवस्थाओं की प्रभावी मोनिटरिंग कर सकेंगे।
Don`t copy text!