Invalid slider ID or alias.

आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ पूछ रही है, “मोदी जी हमारे देश के बच्चों की वेक्सीन विदेश क्यों भेजी”- जिलाध्यक्ष सुखवाल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ ने राजस्थान आम आदमी पार्टी के निर्देशन में एक केम्पेन का शुभारंभ किया जिसमें आम आदमी पार्टी ने केन्द्र से जवाब मांगा है और जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर केन्द्र सरकार से जवाब तलब किया जा रहा है कि मोदी जी हमारे देश के बच्चों की वेक्सीन विदेश क्यों भेजी गई जबकि हमारे देश में लोगों को पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन समय पर नहीं मिल पा रही है आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष अभियन्ता अनिल सुखवाल ने बताया कि पहले हमारे देश में पहले और दूसरे टीके के मध्य अन्तराल 28 दिन फिर 42 और अब 84 दिन कर दिया गया ये कैसे सम्भव है कि एक ही दवा का अन्तराल हमारे देश के वैज्ञानिक टीकाकरण के मध्य के अन्तराल को बढ़ा कर बता रहे है क्या अलग अलग समय पर अन्तराल को बढ़ाना कही देश में वैक्सीन की कमी होना और केन्द्र की विफलता को छिपाने का असफल प्रयास तो नहीं अभियन्ता अनिल सुखवाल ने कहा कि अब जनता और देश का युवा पढ़ालिखा और जागरूक युवा है जो कि मोदी जी से सवाल पूछ रहा है कि जब हमारे देश में जनता के लिए ही पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन का भण्डारण नहीं था तो हमारे देश की तैयार की गई वेक्सीन को देश से पहले विदेशों में भेज कर और हमारे देश के युवाओं और जनता की जान को खतरे में डाल कर कही मोदीजी वैश्विक पटल पर झूठी वाहवाही और आंकड़े तो प्रस्तुत नहीं करना चाह रहे, मोदी सरकार कोरोना से देश की जनता को सुरक्षा प्रदान कराने में अस्तपताल, आक्सीजन, वैन्टीलेटर और रेमडेसिविर सभी स्तर पर विफल रही है, आज हमारे देश के सत्ताधारी दल के नेता ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से रमडेसिविर की कालाबाजारी कर देश की जनता को कोरोना जैसी महामारी में भी लूटकर अपनी और अपने कार्यकर्ताओं की तिजोरियों को भर रहे हैं जिस पर माननीय न्यायालय भी इन नेताओं को फटकार लगा चुकी है| आम आदमी पार्टी इन मक्कार नेताओं को चेतावनी देना चाहती है कि अब वो समय दूर नहीं जब जनता अगले चुनावों में नेताओं की तिजोरियाँ भी खाली करवा दे और सत्ता से भी जड़ मूल से उखाड़ फैंक दे।
Don`t copy text!