चित्तौड़गढ़।चितोड को जानो प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन पवन पटवारी के निर्देशन और संयोजन में पिछले 5 वर्षो से हो रहा है, इस बार पुनः चितोडी आठम के अवसर पर 20 मई को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 892 से अधिक प्रतिभागीयो के पंजीयन हो चुके है।
संयोजक पटवारी ने कहा कि मैं इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी आयोजकों, प्रतिभागियो को शुभकामनाएं देता हूँ, एवमं चित्तोड़गढ़ की संस्कृति, इतिहास, सभ्यता एवमं साहित्य से समृद्ध इस प्रतियोगिता का मैं स्वागत करता हूँ, निश्चित तौर पर इस तरह की प्रतियोगिता नवीन पीढ़ी को चित्तौड़गढ़ की विरासत से परिचित कराने में बहुत उपयोगी साबित होगी।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सम्पादित कर रहे तकनीकी विशेषज्ञ अविनाश कोठारी ने बताय कि आज दोपहर बुधवार 4 बजे 892 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के किये गए इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बन्द कर दी गई, सभी प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी पत्र सीधे उनके मेल ओर गुरुवार 20 मई दोपहर 3 बजे तक प्राप्त होंगे जिनके उत्तर उन्हें उसी ऑनलाइन गूगल फॉर्म में भरकर 3:50 तक सबमिट करने होंगे।