वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में जहां कई जगह जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण जारी है वही लगातार कर्मचारियों को भी टिके लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार को चित्तौड़गढ़ सांवरिया जी जिला चिकित्सालय के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 1 बजे तक 137 ईमित्र संचालकों के टीके लगाए गए, इस दौरान ईमित्र संचालकों में भी टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
टीका लगवाने आए एक ईमित्र संचालक दीपक जायसवाल ने बताया कि टीका लगवाकर बेहद सुखद अनुभव कर रहा हूं जिन्होंने भी टीका नहीं लगवाया है उन्हें भी जल्द टीका लगवाना चाहिए क्योंकि हम और आप सुरक्षित तभी रहेगा देश सुरक्षित इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गाइडलाइन की पालना करते हुए जल्द टीकाकरण करवाना चाहिए।