Invalid slider ID or alias.

बस्सी थाना क्षैत्र में मृत्युभोज आयोजन करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

बस्सी थानाधिकारी को मंगलवार  को सूचना मिली की गांव नेगड़ीया कलां में दल्लीचंद पिता उदा व मांगीलाल पिता उदा निवासी नेगड़ीया कलां थाना बस्सी की माता की मृत्यु होने से उनके घर पर मृत्युभोज (सामुहिक भोज) हो रहा है। सूचना पर गणपत सिंह उ.नि., मय जाब्ता गाॅव नेगड़ीया कलां पहुॅचे जहां पर दल्लीचन्द मीणा व मांगीलाल मीणा पिता उदा मीणा निवासी नेगडीया कंला के घर पर भोजन चल रहा था। मृत्युभोज की सूचना तहसीलदार को दी गई। सूचना पर  शिवसिंह शोखावत तहसीलदार चित्तौड़गढ़ भी मौके पहुचे।

ग्राम नेगडिया में दलीचन्द्र पिता उदा मीणा, मांगी लाल पिता उदा मीणा निवासी नेगडिया की माताजी का स्वर्गवास दिंनाक 6 मई को हो गया था। जगदीश कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना करने एंव सामुहिक भोज नही करने तथा नियत बैठक का आयोजन नही करने के लिए मौखीक पाबन्द किया गया था। वाट्सअप ग्रुप मे सुचना का प्रसारण किया गया था। उसके उपरान्त दिंनाक 17.05.2021 को दलीचन्द व मांगी लाल द्वारा अपने निवास स्थान पर मृत्यू भोज का कार्यक्रम रख कर, करीब 300 व्यक्तियो का भोजन जिसमे मिठाई, दाल, पूडी बनाई गई और अपने रिश्तेदार एंव ग्रामवासीयो को मृत्यू भोज मे आमंत्रित करके एकत्रित किये। जिस पर निवास स्थान पर काफी संख्या मे लोगो के इक्ट्ठा होने से कोरोना वायरस के सक्रंमण फैलने की पूर्ण संभावना बनी रही। इस प्रकार दलीलन्द्र व मांगी लाल द्वारा भोज का कार्यक्रम का आयोजन करके उपेक्षापूर्ण कार्य किया। जिससे जीवन के लिए सकंटपूर्ण रोक का संक्रमण फैलना संभव था तथा लोक सेवक द्वारा सम्यक् से प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा की है।

जगदीश चन्द्र कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत घोसुण्डी की रिपोर्ट पर थाना बस्सी पर विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अर्जुनसिंह ए.एस.आई. के जिम्में किया गया।

Don`t copy text!