Invalid slider ID or alias.

गांवो में लोगो का सरकारी अस्पतालों की बजाय बढ़ रहा झोलाछापों की ओर रुख, आ रहे विपरीत परिणाम, जिम्मेदार बेखबर।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।जिलेभर में हाल ही में कही केस ऐसे सामने आये जहा ग्रामीण जानकारी के अभाव में जल्दी ठीक होने के लिए झोलाछापों के चक्कर मे पड़ रहे है जिससे ये हेवी डोज देकर ग्राहक को ठीक करने की बात पर शारीरिक व आर्थिक दोनों रूप से कंगाल कर रहे है और फिर हालात गम्भीर होने के बाद सरकारी और बड़े अस्पतालों की ओर रुख करते जहा उनको फिर जीवन से हाथ धोना पड़ रहा रहा।
जिले में ऐसे एक दो नही बल्कि दर्जनों केस सामने आए जहा जिला चिकित्सालय ओर बड़े अस्पतालों में गंभीर हालत में मरने वाले कोरोना मरीज या अन्य बीमारियों से ग्रसित लोग वहाँ पहुचने से पहले झोलाछापों से इलाज ले चुके होते है, लगातार ऐसे केस सामने आने के बाद अब भी अवसर है कि जागरूकता दिखाते हुए ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में ठगी की दुकाने खोलकर बेठे झोलाछापों के चक्कर मे जीवन समाप्त करने से अच्छा है कोई भी बीमारी होने पर तुरन्त अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर सरकारी चिकित्सकों की सलाह लेकर उपचार ले और उनके निर्देशन पर आगे जिला चिकित्सालय पहुचे।
क्षेत्र में शंभूपुरा, अरनिया पन्थ, गिलुण्ड, घटियावली, सावा आदि सहित सभी पंचायत मुख्यालयों पर सरकारी अस्पताल है जहा सभी आवश्यक सुविधाएं भी है और प्रशिक्षित चिकित्सक भी जो आमजन के लिए निशुल्क ओर अच्छा उचित उपचार उपलब्ध करवाते है, ग्रामीणों को झोलाछापों की बजाय सरकारी अस्पतालों की ओर रुख करना चाइये वही प्रसासन ओर स्वास्थ्य विभाग को भी समय रहते ऐसे फर्जी ओर झोलाछापों पर छापामारी की कार्यवाही कर उचित कानूनी कार्यवाही करनी चाइये ताकि ग्रामीणों क्षेत्र में आमजन के स्वास्थ्य के साथ हो रही खिलवाड़ ओर ठगी को रोका जा सके।
Don`t copy text!