Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ कोविड हॉस्पिटल में आग की सूचना पर दौड़े सभी विभागों के अधिकारी, निकला मॉक ड्रिल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चक्रवात “तौकाते” एवं कोविड को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसके लिए कोविड हॉस्पिटल सीताफल में आग लगने की सूचना प्रसारित की गई। सूचना पर सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, विद्युत विभाग के अधिकारी, मेडिकल स्टाफ सहित सभी विभागों के अधिकारी समय से मौके पर पहुंचे।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोविड हॉस्पिटल में मरीजों एवं परिजनों से भी वार्तालाप की एवं व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इधर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी समय से मौके पर पहुंचा एवं अपना मुस्तैदी का परिचय दिया। इसके अलावा एमपी बिरला हॉस्पिटल सहित बिनोता, भैंसरोडगढ़, श्रीपुरा, नरसाखेड़ी, रावतभाटा, एकलिंगपुरा आदि अन्य जगहों पर भी मॉक ड्रिल की गई।

Don`t copy text!