वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने चक्रवात “तौकाते (ताउते)” को लेकर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक समिति कक्ष में ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दो दिन अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है, इसलिए अधिकारी पहले से आवश्यक संसाधन जुटाकर रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित कर लें ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में चिकित्सालय, कोविड केयर सेंटर एवं ऑक्सीजन प्लांट आदि में सप्लाई को लेकर परेशानी नहीं हो। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहे एवं अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी एडवांस में सभी आवश्यक तैयारी करके रखें। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने भी अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग को सावा की खदानों से घोसुंडा बांध तक पानी ले जाने के कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह ,आर ए ए एवं यूआईटी सचिव सी डी सारण, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग के आर मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग सुनीत कुमार, पीएमओ जिला चिकित्सालय डॉ दिनेश वैष्णव, आयुक्त नगर परिषद रिंकल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।