अध्यापक संजय जैन चित्तौड़गढ़ लगातार दे रहे जागरूकता का संदेश, सुरक्षा व सावधानी रखने हेतु विभिन्न तरीके से कर रहे प्रेरित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
———————————————-
इस कोरोना काल मे सुरक्षा, जागरूकता व सावधानी ही हमारे लिये उपयोगी हो सकती है ,इसी बात को ध्यान में रखकर अध्यापक संजय कुमार जैन लगातार कहि दिनों से जागरूकता व सकारात्मक रहने का संदेश अपने वीडियो के माध्यम से लगातार दे रहे है ।
अध्यापक जैन ने बताया की वे गत माह से ही विभिन्न तरीके जैसे कहानी कविता ,शपथ, संदेश, जानकारियां, आदि के माध्यम से इस कोरोना काल मे लोगो को लगातार संदेश दे रहे है । इसी क्रम में पहले सबको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, फिर पॉलीथिन का उपयोग नही करने,जीव जगत व पर्यावरण को बचाने ,मास्क की उपयोगिता व कही भी बाहर जाते वक्त उसको लगाने व अन्य को भी ऐसा ही करने का संदेश, बिना वजह घर से बाहर नही जाने की शपथ, एक दूसरे की मदद करने, सहयोग की भावना रखने, व अन्य कहि संदेश लगातार दे रहे है । हजारो लोगो तक उनका संदेश अब तक पहुंचा है ।
इस सबके पीछे लक्ष्य एक ही है कि लोग जागरूक होवे स्वयं भी स्वस्थ रहे और अन्य को भी स्वस्थ रखे ।