Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ वेबिनार में सीए अभय धुप्पड़ बोले कोरोना समय में जीएसटी के प्रावधानों की जानकारी वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़ सीए ब्रांच द्वारा शनिवार को आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि जेके सीमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक सीए अभय धुप्पड़ ने कहा कि जीएसटी के प्रावधानों का कोरोना महामारी के पश्चात कैसे परिपालन हो यह वर्तमान परिपेक्ष्य में जानना आवश्यक है। सीए अभय धुप्पड ने कहा कि सीए ब्रांच द्वारा इस विषय पर वेबीनार का आयोजन निश्चित ही समय की मांग है व प्रोफेशनल के लिए आवश्यक है। वेबीनार के मुख्य वक्ता सीए देवेंद्र कटारिया ने कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थिति में जीएसटी के विभिन्न प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए प्रोपराइटर की मृत्यु के पश्चात जीएसटी के तहत नये पंजीयन, इनपुट क्रेडिट, स्टाक, व सम्पत्तियों का हस्तांतरण आदि में क्या प्रक्रियाअपनानी है को विस्तार से समझाया। कटारिया ने केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जीएसटी के संदर्भ में उपयोगिता एवं नवीन संशोधनों बारे में समझाते हुए प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया। प्रारंभ में ब्रांच चेयरमैन सीए राकेश सिसोदिया ने सभी का स्वागत करते हुए पौराणिक कथा के माध्यम से सीए साथियों से निरंतर अध्ययन एवं अभ्यास करते रहने का आह्वान किया जिससे कि कोरोना लॉकडाउन समाप्त होने पर हम अपनी अनवरत प्रैक्टिस जारी रख सकें। वेबीनार कोर्डिनेटर सीए दिलीप जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा से सीए पायल सिरोहिया एवं सीए अवनी वडारा में मुख्य अतिथि एवं स्पीकर का परिचय प्रस्तुत किया। वेबीनार में सीए आर के न्याती, गोपाल मूंदड़ा,अशोक सोमानी, प्रदीप मूणेत, ललित मारू, साकेत कालानी, लोकेश न्याति, निर्भीक गांधी, सुरेश काबरा,नितेश सेठिया सहित 125 सदस्यों ने भाग लिया। अंत में ब्रांच सेक्रेटरी सीए बी.के. डाड ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। वेबिनार का सफल संचालन सीए दिलीप जोशी निम्बाहेड़ा ने किया।
Don`t copy text!