जयपुर। श्री परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम धर्माचार्य पंडित बृजबिहारी मिश्रा के सानिध्य में वर्चुअल तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया । श्री परशुराम फाउंडेशन के संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण श्री परशुराम फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर शुक्रवार प्रातः 10 बजे लाइव किया किया गया जिसमे देश , प्रदेश के सर्व समाज के लोगों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों की पालना करते हुए मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के साथ धर्माचार्य एवं ज्योतिषविद पंडित बृजबिहारी मिश्रा के सानिध्य में पंडित पुष्पेंद्र व्यास, पंडित घनश्याम शास्त्री व जतिन मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम का पूजन, श्री परशुराम चालीसा, हनुमान चालीसा और यज्ञ के बाद महाआरती का आयोजन किया गया जिसका फाउंडेशन के फेसबुक पेज से लाइव प्रसारण किया गया जिसमे सर्व समाज के लोगों ने वर्चुअल रूप से भाग लिया। इस अवसर पर धर्माचार्य एवं यज्ञाचार्य पण्डित बृजबिहारी मिश्रा के सानिध्य में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने चिरंजीवी एवं मृत्युजंय भगवान परशुराम से सम्पूर्ण राष्ट्र को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान सर्वसमाज के लोगों में इस आयोजन के प्रति काफी रुचि दिखाई दी व भारी उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में सर्व समाज के प्रबुद्ध जन व जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से शामिल होने की अपील की थी। अपीलकर्ताओं में राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व सांगानेर से विधानसभा प्रत्याशी रहे जनसवेक के नाम से लोकप्रिय पुष्पेंद्र भारद्वाज व नगर निगम जयपुर ग्रेटर के वार्ड 134 से पार्षद पंडित करण शर्मा , दौसा नगर परिषद से पार्षद जितेंद्र शर्मा , राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता शौर्य जैमन व राजस्थान सँस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र नेता अशोक कुमार शर्मा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य , राकेश शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिकों ने जन साधारण से इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की । कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में फाउंडेशन की सोशल मीडिया टीम का भी सहयोग रहा । इस टीम में चेतन भाल, तपेश पंचोली, कौशल मिश्रा , कृष्णावतार, विष्णु आदि लोगों ने शानदार योगदान दिया ।