Invalid slider ID or alias.

आदित्य सीमेंट वर्क्स ने दिए 2 मोबाइल टॉयलेट और 5 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर,ज़िला कलक्टर ने जताया आभार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के यूनिट आदित्य सीमेंट वर्क्स सावा द्वारा सीएसआर गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ को 10-10 सीटर के दो मोबाइल टॉयलेट एवं 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संस्थान प्रमुख भानुप्रकाश सिंह द्वारा जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सुपुर्द किए गए इस दौरान उपाध्यक्ष मानव संसाधन रुचिर मेहता, आशीष कपिल, भूपेंद्र सिंह, नवीन पालीवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा पूर्व में भी संस्थान द्वारा कोरोना रोकथाम को लेकर सीएसआर के तहत कई गतिविधियां की गई है।
संस्थान द्वारा 175 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 2 ऑटो सैनिटाइजर मशीन उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ नियमित रूप से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में मास्क वितरण किए जा रहे हैं एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है। एक एंबुलेंस जिला प्रशासन को मेडिकल सेवाओं हेतु पूर्व में दी जा चुकी है।
जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए मोबाइल टॉयलेट में से एक मोबाइल टॉयलेट को पीजी कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर एवं एक मोबाइल टॉयलेट को कोविड हॉस्पिटल सीताफल में रखवाया गया है।
Don`t copy text!