शंभूपुरा।
शंभूपुरा में पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ग्राम पंचायत सफाई के नाम पर नाले खुदवाकर बेठ गई जिससे त्योहारों कि सीजन में दुकानदारों कि ग्राहकी खराब होने से खासे परेशान है।
जानकारी में सामने आया कि जहा लम्बे समय से शंभूपुरा में नालों में पसरी गंदगी कि समस्या व्याप्त थी पंचायत ने उसके समाधान के लिए नाले खुलवा कर सफाई करवाने का कार्य शुरू किया, अभी तक उस समस्या से पूरा निजाज नही मिला कि बाजार के दुकानदारों के सामने नई समस्या आकर खड़ी हो गई। दुकानदारो का कहना है कि पंचायत के द्वारा पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से नालों का कार्य चल रखा है जिससे दुकानों के बाहर मिट्टी और गंदगी के ढेर लगे है, इससे दुकानों पर ग्राहक नही आ पा रहे है, पहले ही कोरोना के चलते व्यवसाय ठप पड़े है वही ऊपर से यह समस्या आ गई जिससे खासी परेशानी हो रही है।
इधर सरपँच अजय चौधरी ने कहा कि सचिव का स्थानांतरण हो जाने से कार्य रुक गया था अब नए सचिव आ गए है जल्दी से जल्दी यह कार्य पूरा करवाया जाएगा।
Invalid slider ID or alias.