वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।ग्राम पंचायत घटियावली में कोविड-19 की कोर कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत पर मुख्यालत पर कोविड-19 की प्रोटोकॉल पालना में एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के कोविड-19 कोरोना से अब तक गांव में दो व्यक्ति की मृत्यु हुई, एनएम द्वारा सर्दी खांसी बुखार पर किट लगभग 150 वितरित किये गए, वर्तमान में कोई विवाह आयोजित नहीं किया जाए इस संबंध में सूचना सार्वजनिक जगह पर चस्पा की गई, वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया, उनकी निगरानी भी की गई सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस एनएम द्वारा सर्वे किया व दो मृत्यु हुई दोनों ही हॉस्पिटल में हुई जिनके संपर्क में आए व्यक्तियों को होमवर्क क्वॉरेंटाइन किया गया वही अब तक 1050 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, पंचायत में वर्तमान में कुल कोरोना पॉजिटिव एक्टीव केस की संख्या 59 है जिसमें 31 रिकवर हो गए हैं एवं दो की मृत्यु हो गई है एएनएम द्वारा जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे शेष बचे व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, साथ ही इस हेतु लोगो को जागरूक करने का कार्य भी जारी है।
बैठक उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई, वही ग्राम विकास अधिकारी पुष्पेंद्र जाट, एएनएम पारस कँवर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष काबरा, प्रधानाचार्य, बीएलओ गिरिराज, प्रदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।