Invalid slider ID or alias.

घरों में ही पढ़ी जाएगी ईद एवं जुम्मे की नमाज, बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने लिया संकल्प, कलक्टर-एसपी ने सभी का जताया आभार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने ग्रामीण विकास सभागार में मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर संबोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि ईद-उल-फ़ितर पर ईद एवं जुम्मे नमाज सार्वजनिक तौर पर नहीं होकर सिर्फ घर में ही रह कर अदा की जाएगी। इसके अलावा मस्जिदों में केवल पांच व्यक्ति ही नमाज अदा करेंगे। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए संकल्प के बाद कलक्टर और एसपी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बैठक में कहा कि कोरोना की शुरुआत से ही सभी का सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना पर नियंत्रण के निरंतर प्रयास कर रहा है। वर्तमान में जिलेभर में 1200 से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं, ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, हमारा जिला आठ जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है, गाँव-गाँव कोविड केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, कई जगह सुखद परिणाम भी मिले हैं।

जिला कलक्टर ने दी कोरोना रोकथाम के प्रयासों की जानकारी

जिला कलक्टर ने कहा कि एक समय था जब चित्तौड़ से लोग इलाज हेतु बाहर जा रहे थे, अब बाहर से यहाँ आ रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधियों से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने को कहा। इसी के साथ चिरंजीवी योजना की तकनिकी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने बताया कि लक्षण दिखाई देने पर घर पर ही लोगों को दवाई पहुंचाई जा रही है, नई आरटीपीसीआर मशीनें आ जाने से अब दो दिन में ही रिपोर्ट प्राप्त हो रही है लेकिन इन सब के बीच आमजन का सहयोग भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग अस्पतालों में नहीं जीती जा सकती। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर सभी मिल कर काम करेंगे तब ही कोरोना को रोक सकते हैं। जिला कलक्टर ने बैठक में बताया कि 2000 राशन किट तैयार कर लिए गए हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर जिला रसद अधिकारी से संपर्क कर जरूरतमंद को दिलवाए जा सकते हैं।

एसपी दीपक भार्गव ने सहयोग हेतु सभी का जताया आभार

एसपी दीपक भार्गव ने बैठक में पहुंचे मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों का कोरोनाकाल में मिले अपार सहयोग हेतु तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जब-जब सहयोग हेतु याद किया, तब-तब समाज के प्रतिनिधि आगे आए। एसपी ने कह कि दूसरा स्ट्रेन बेहद घातक है एवं बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है। उन्होंने कहा कि बचाव ही इसका उपचार है, इसलिए गाइडलाइन का पालन जरुर करें। उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के बाद मुबारकबाद के लिए गले न मिलने न जाएं क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ जाएगा। एसपी ने सभी से वैक्सीन लगवाने एवं चिरंजीवी योजना में शीघ्र पंजीयन करवाने की अपील की।
बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार ने कहा कि कुरआन में इंसानियत और सहिष्णुता की बात कही गई है। बैठक में एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा, थानाधिकारी कोतवाली तुलसीराम प्रजापति, थानाधिकारी सदर दर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के सभी थानों में हुआ कुछ इसी तरह बैठक का आयोजन

एसपी दीपक भार्गव के निर्देशन में जिले के प्रत्येक थाने में काजी, दरगाहों के सदर, उलेमा सहित समाज के अन्य प्रतिनिधियों की बैठकों का आयोजन हुआ, जहाँ उन्होंने अपने-अपने लेटर हेड पर सम्बंधित उपखंड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं थानाधिकारी को लिखित आश्वासन दिया कि ईद-उल-फितर पर ईद एवं जुम्मे की नमाज ईदगाह एवं मस्जिदों में न होकर सिर्फ घरों में रह कर ही अदा की जाएगी। अंजुमन कमिटी पारसोली, अंजुमन कमिटी भादसोड़ा, अंजुमन-ए-इस्लाम कमिटी कन्नौज आदि ने लिखित आश्वासन दिया कि नमाज घरों में ही पढ़ी जाएगी।

पुलिस द्वारा आयोजित की गई बैठकों में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया एवं बताया कि जब-जब आवश्यकता होगी, इंसानियत के लिए मुस्लिम समाज आगे आता रहेगा। एसपी दीपक भार्गव ने भी सहयोग हेतु मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों का आभार जताया है।

Don`t copy text!