चित्तौड़गढ़।बढ़ती कोरोना महामारी के बीच समाजसेवी ओर कई संगठन बढचढ कर सेवा कार्य कर रहे है जिसमे एटीबीएफ़ अपनी पूर्ण समर्पित सेवाए गत वर्ष को तरह ही इस वर्ष भी दे रहा है।
एटीबीएफ़ के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष भामाशाह कमल जैन कमल बिल्डर्स द्वारा आज गुरुवार को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एटीबीएफ़ सर्जिकल पॉइन्ट पर जन सेवार्थ 75000/- पिचहत्तर हजार रुपए मूल्य की 5 लीटर क्षमता की कोंसिट्रेटर मशीन भेंट कि है, यह मशीन ऑटोमेटिक ऑक्सीजन प्लांट करेगी जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की भी आवश्यकता नही रहेगी तथा जीवनदान हेतु ये मशीन बहुत उपयोगी सिद्ध होगी और सर्जिकल पॉइंट से आम जन के लिए इसे डिपॉजिट राशि लेकर उपलब्ध करवाई जाएगी जो वापस आने पर लौटा दी जाएगी। इस सौगात ओर सहयोग के लिए भामाशाह कमल जैन का एटीबीएफ़ परिवार ने आभार जताया।