Invalid slider ID or alias.

स्लीपर प्लांट अरनिया पन्थ ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपे करीब साढ़े 4 लाख के 5 ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर व उपकरण।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के प्रयासों से कोरोना की रोकथाम के लिए कई समाजसेवी ओर संगठन आगे आ रहे है।
कमल किशोर अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूरल इंजीनियरिंग कम्पनी स्लीपर फेक्ट्री अरनिया पन्थ के मैनेजर रतन लाल सालवी से जिला कलेक्टर ने मीटिंग के दौरान आग्रह किया कि आपके द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किस प्रकार का सहयोग हो सकता है जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर कोरोना महामारी से मरीजों को बचाने एव आज के समय मे ऑक्सीजन जो सबसे उपयोगी हो गई है उस हेतु मैनेजर रतनलाल सालवी द्वारा ऑक्सीजन कन्सीट्रेटर 5 लीटर क्षमता वाले सारे उपकरण सहित करीब साढ़े 4 लाख के 5 सेट सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर को सौंपे गए।
इस पर सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग ने इस सहयोग की सराहना करते हुए आभार जताया
Don`t copy text!