बामणिया में भी आई बड़ी लापरवाही सामने संक्रमित का अंतिम संस्कार नही हुआ कोरोना प्रोटोकॉल से, परिजनों ने किया।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।जहा जिले भर में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है और जिला प्रशासन एव स्वास्थ्य विभाग भी इसकी रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है लेकिन एक के बाद एक लगातार निचले स्तर के स्थानीय प्रसासन की लापरवाहीया सामने आ रही है।
हाल ही में बिनोता में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अंतिम संस्कार में हुई बड़ी लापरवाही के बाद आज गुरुवार सुबह इससे भी बड़ी लापरवाही शंभूपुरा ग्राम पंचायत के बामणिया गांव में देखने को मिली जहा कोरोना संक्रमित चल रहे एक वृद्ध की मौत हो गई जिस पर स्थानीय प्रसासन पंचायत ओर स्वास्थ्य विभाग से कोई भी मौके पर नही पहुचा जिसके बाद खुद परिजन ओर ग्रामीण ही अंतिम संस्कार कर आये।
अब सवाल यह उठता है कि जब वार्डपंच, एएनएम, विद्यालय स्टाप, आंगनवाड़ी स्टाप, सरपँच, सचिव सहित सम्बंधित थाने में सबको क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों की खबर रहती है और इसमे सबसे अधिक जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग से एएनएम ओर आशा की होती है तो वही पंचायतों को इसके लिए जिम्मेदारी सोप रखी फिर इस तरह की लापरवाही कैसे हुई, वही दूसरी ओर प्रसासनिक लापरवाही के चलते परिजन व अन्य करीब 50 लोग बिना कोरोना प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार कर आये तो क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ओर अधिक बढ़ने के आसार बन गए है, अब देखना यह है कि प्रसासन व विभाग इस घोर लापरवाही पर किस प्रकार का संज्ञान लेता है या फिर इसे भी हल्के में लेकर संक्रमण को बढ़ावा देने के लिए छोड़ देता है, यह तो समय के गर्त में है।
इन्होंने यह कहा
————————————
मामले पर उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई ने कहा कि मामले की जानकारी नही है अभी आपके मार्फ़त जानकारी मिली मृतक संक्रमित थे तो उनके अंतिम संस्कार के लिए पंचायतों को पाबंद किया हुआ है, सम्बंधित अधिकारीयो से बात कर उचित जांच व कार्यवाही करवाता हु ओर सभी लोगो के जल्द सेंपल लिए जाने को निर्देशित किया जाएगा।