Invalid slider ID or alias.

हॉस्पिटल में किये दो लाख रुपए के तीन ओक्सीजन कोंसिटेटर भेंट।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बस्सी में समय पर ओक्सीजन नहि मिलने से लोगों को जान गवानी पड़ी हे इसको देखते हुए जब हॉस्पिटल में ओक्सीजन कोंस्ट्रेटर की ज़रूरत महसूस की गई तो बस्सी माहेश्वरी समाज आगे आया ओर समाज द्वारा आग्रह करने पर समाज के भामाशाह बस्सी मूल के ही मुंबई निवासी समाजसेवी लादु लाल सोनी , रमेश चंद्र चेचानी, ओम प्रकाश मालू, नवीन नामधरानी ,प्रकाश सोमानी द्वारा दो लाख सत्रह हज़ार रुपये की लागत से तीन ओक्सीजन कोंस्ट्रेटर बस्सी माहेश्वरी समाज को दिए ओर माहेश्वरी समाज द्वारा उनको बस्सी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवा संघठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी,बस्सी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राम निवास सोनी ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीओम लड्डा को सोपे।
इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष जगदीश मुँदडा, कैलाश चेचानी, संजय सोमानी, लक्ष्मीनारायण सोमानी,ओम प्रकाश नामधरानी,सत्य नारायण सोनी, घनश्याम चेचानी,रतन जागेटिया सहित हॉस्पिटल के स्टाफ़ मोजुद रहा ।माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राम निवास सोनी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया एवं सी पी नामधरानी ने हॉस्पिटल में पीड़ित मानवता की सेवा हेतु सर्व समाज से आग्रह किया की बस्सी में कोई भी जरूरतमंद को हर सम्भव मदद का सभी पूरा प्रयास करेंगे तो निश्चित ही हम इस महामारी पर पार पा लेंगे।
Don`t copy text!