Invalid slider ID or alias.

जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के पार्षदों और उनके परिवारजनों के लिये लगे वैक्सीनेशन कैंप: पुनीत कर्णावट।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने बुधवार को राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर यह आग्रह किया है कि जयपुर ग्रेटर के 150 पार्षद व जयपुर हेरिटेज के 100 पार्षदों व उनके परिवार जनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप शीघ्र आयोजित किया जाए। कर्णावट ने पत्र में डॉक्टर शर्मा को कहा कि जयपुर ग्रेटर के और हेरिटेज के समस्त पार्षद कोविड-19 के इस दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा भी अपने-अपने वार्डों में क्षेत्र की जनता के लिए हर तरीके से सुविधा उपलब्ध कराने उनके लिये चिकित्सा व्यवस्था करने, भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाने,उसकी उपलब्धता सुनिश्चित, तथा चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा कराने आदि के कार्य कर रहे हैं जिससे उनका अत्यधिक अक्सपोजेर बना हुआ है इसके कारण उनके संक्रमित होने की संभावना कहीं ज्यादा है । इसलिए यह अत्यावश्यक है कि उन्हें और उनके परिवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाए।
उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया है कि जिला कलेक्टर को इस सम्बंध में तुरंत निर्देश जारी करें।
Don`t copy text!