वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ डेस्क।
जयपुर । अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम इस बार श्री परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा । इस सम्बंध में श्री परशुराम फाउंडेशन की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें परशुराम भगवान के जन्मोत्सव को ऐतिहासिक रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। श्री परशुराम फाउंडेशन के संस्थापक एवं संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर संगीतमय श्री परशुराम चालीसा पाठ एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्व समाज के लोग अपने अपने घरों से भाग लेंगे । इस दौरान यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ भारत सहित सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भगवान परशुराम से की जाएगी ।
भारद्वाज ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का प्रसारण श्री परशुराम फाउंडेशन के फेसबुक पेज से किया जाएगा । इस दौरान प्रदेश भर के सर्व समाज के लोग एक साथ ,एक ही समय पर वर्चुअल रूप से भगवान श्री परशुराम का पूजन कर संगीतमय चालीसा का पाठ कर महाआरती करेंगे और यज्ञ में भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि यह जन्मोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें प्रदेश भर के लाखों लोग अपने निवास से ही वर्चुअल रूप से शामिल होंगे । इस अवसर पर फाउंडेशन के संयोजक राहुल भारद्वाज ने सभी प्रदेशवासियों से यह अपील की है कि अक्षय तृतीय के महापर्व की संध्या पर सभी अपने मुख्य द्वार पर देशी घी के 11 दीपक जगाकर इसे प्रकाश उत्सव के रूप में बनाए।