चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा ने जिले में सड़क दुर्घटना में मृतक आश्रित, गंभरी एवं सामान्य घायल को एक लाख 45 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
आदेशानुसार ईकबाल पिता सुमान मोहम्मद निवासी गुलाबपुरा तहसील भूपालसागर की सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर ईलाज के दौरान मृत्यु होने पर उसकी पत्नी शाहीदा बानू को 1 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है। इसी प्रकार बेलवा देवी पत्नी श्यामलाल चमार निवासी ब्रिक बस्ती भूपालसार के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपए, गुड्डू कुमारी पुत्री श्यामलाल चमार निवासी कृष्ण ब्रिक्स कॉलोनी भूपाल सागर के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने उसकी माता बेलवा देवी को 20 हजार रुपए, अंशु पुत्र श्याम लाल चमार निवासी कृष्ण ब्रिक्श कॉलोनी भूपाल सागर के सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर उसकी माता बेलवा देवी को 20 हजार रुपए तथा शान्ति लाल पुत्र चतुरभुज लौहार निवासी गुलाबपुरा तहसील भूपाल सागर के सड़क दुर्घटना में सामान्य घायल होने पर स्वयं को 2 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
इसी प्रकार कैलाश पिता डालचन्द भील निवासी धामलिया खेड़ा तहसील चित्तौड़गढ़ की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को 50 हजार रुपये एवं उसकी माता को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।
उक्त राशि संबंधित तहसीलदार की अभिशंषा के आधार पर स्वीकृत की गई है।