Invalid slider ID or alias.

दूर दूर से पहुचे टीकाकरण करवाने, लेकिन स्टाफ मिला नदादर, लोगो मे दिखी मायूसी।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन

आकोला। अठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का इंतजार खत्म हुआ।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आकोला में मंगलवार को 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं के लिए वेक्सिनेशन शुरू हुआ। जहां टीकाकरण करवाने का समय 8 बजे का था जहां आकोला व आसपास के लोग टीकाकरण करवाने आकोला स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गये लेकिन अफसोस है कि स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण करने वाला कोई नहीं था, सिर्फ अध्यापक सुरेश कुमार मीणा तथा प्रवीण कुमार पिंगोलिया उपस्थित थे। यहां तक कि स्थानीय आशा सहयोगिनी भी नहीं थे। गौरतलब है कि टीकाकरण करने वाली नर्स पहुंची तो हमारे पत्रकार द्वारा फोटो खींचने तक रजिस्टर मेंटेन (नाम लिखने वाले) आशा सहयोगिनी हो या कोई भी नहीं पहुंचा। जबकि ताणा फतहनगर तक के लिए लोग टीकाकरण करवाने आ गये थे। लेकिन यहां सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का नजारा देख कर समाज सेवी अशोक एस पोखरना व पत्रकार ने आला अधिकारी को फोन पर अवगत भी कराया। आकोला ग्राम पंचायत चित्तौड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत है। भुपालसागर तहसील मुख्यालय से हर प्रकार से जनसंख्या, क्षेत्रफल, आबादी हर प्रकार से लगभग दोगुना बडा है। आबादी लगभग 15000 हजार है। आकोला पंचायत के आसपास लगभग 80 गांवो से सीधा जुडाव है। आकोला पंचायत से दोनों हाइवे की दुरी 12 व 16 किमी है। एंव जिला मुख्यालय से दुरी 65 किमी है। विधानसभा क्षेत्र के आकोला कस्बा चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे बड़ा कस्बा है। लेकिन सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। कई पद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे खाली पड़े हैं। मंगलवार को आकोला स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन 100 का था जिसमें कोविड शील्ड के 95 लोगों का टीकाकरण हुआ।
Don`t copy text!