वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की उपस्थिति में कोरोना मरीजों के लिए 2 वाटर डिस्पेंसर भेंट किए गए।
आत्मबोध योग संस्थान के मीडिया प्रभारी विजय जागेटिया ने बताया कि आत्मबोध योग संस्थान चित्तौड़गढ़ को चंदा देवी कलन्त्री एवं मोहनलाल कलंत्री की स्मृति में अशोक कुमार, सुनील कुमार, पीयूष व आयुष कलंत्री द्वारा 2 वाटर डिस्पेंसर जिला कलेक्टर ताराचंद जी मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भूमि अवाप्ति अंबालाल मीणा के माध्यम से भेंट किये गए।
जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आमजन के एवं मरीजों के लिए इसे एक अच्छी पहल बताया तथा आत्मबोध योग संस्थान चित्तौड़गढ़ के सदस्यों से कहा गया कि अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में स्थान का चयन कर वाटर कूलर लगावे ताकि कोरोना महामारी में मरीजों को इसका लाभ मिल सके। इसी के साथ कोविड केयर सेंटर डाइट में मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में आयोजित हुए कार्यक्रम में अमित चेचानी द्वारा संगीत संध्या एवं राजेश सोमानी द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी गई। इसमें संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।