शंभूपुरा।क्षेत्र में लम्बे समय से कोई ठोस कार्यवाही नही होने के कारण ओर राजनीतिक श्रय के चलते बेखोफ बजरी माफिया लगातार गम्भीरी नदी को छलनी कर अवैध बजरी खनन कर रहे है।
बता दे कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बजरी माफियाओं का बोलबाला निरंतर बढ़ रहा है और कोई ठोस कार्यवाही नही होने के चलते प्रसासन की कार्यवाही से बेखोफ होकर अरनिया पन्थ पंचायत के ठिकरिया जीएसएस के पास गम्भीरी नदी में लगातार अवैध रूप से बजरी का खनन कर दोहन किया जा रहा है यहाँ तक कि रात के साथ साथ ये लोग दिन में भी जेसीबी ओर करीब 15 से 20 ट्रेक्टर लगाकर नदी को खोखला करने में लगे हुए है लेकिन स्थानीय प्रसासन को इसकी भनक तक नही लगी हालांकि जानकारी में सामने आया कि यह मामला जिला पुलिस कप्तान तक भी पहुचा है जिससे जल्द बड़ी कार्यवाही की भी संभावना बढ़ गई है।
सवाल ये उठता है कि जब चारो ओर लोक डाउन के हालात है और सभी घरों में बन्द है इसके बावजूद इन बजरी माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद कैसे है जो दिन रात बजरी का बेखोफ होकर खनन कर रहे और इन पर कोई कार्यवाही भी नही होती।
वही दूसरी ओर ये भी सामने आया कि इसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मिले हुए है और साथ ही अन्य नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत की भी बू आ रही है जिसके चलते क्षेत्र में बजरी माफिया बेखोफ है और रोज सेकड़ो ट्रेक्टर भरकर मायरा ओर घटियावली के मार्ग से बजरी ले जा रहे है लेकिन दिन दहाड़े ये सब होने के बाद भी प्रशासनिक या विभागीय कार्यवाही दे दूर है, अब देखना यह है कि इन पर विभाग या प्रसासन की कोई बड़ी कार्यवाही होती है या एक आध ट्रेक्टर पकड़कर इतिश्री कर ली जाएगी, यह तो समय के गर्त में है।