आकोला। अठारह वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों का इंतजार खत्म हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आकोला में सोमवार को 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं के लिए वेक्सिनेशन शुरू हुआ। जिसके तहत आकोला स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन 100 का था जिसमें कोविड शील्ड के 90 लोगों का टीकाकरण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब इस टीकाकरण में 18 वर्ष आयुवर्ग को सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों को पहले कोविड. पोर्टल पर जाकर खुद की जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद पोर्टल के माध्यम से ही नजदीकी टीकाकरण केंद्र और दिनांक का चुनाव करना होगा। जहां से अप्लाइंमेंट मिलने के बाद टीकाकरण केंद्र पर रजिस्ट्रेशन आईडी प्रूफ के साथ जाना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें क्लिककोविन. जीओवी. इन लॉगइन करना होगा। जहां से लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 4 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जहां आकोला में 100 रजिस्ट्रेशन लोगों का टीकाकरण में नम्बर आने पर 90 लोगों का टीकाकरण हुआ।