वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ श्री दिनेश मेघवाल।
आबुरोड। कांग्रेस ही देश में गरीब मजदूर और किसान के हित की लड़ाई लड़ने वाली एकमात्र पार्टी है यह बात सिरोही जिला प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव शोभा सोलंकी ने नगर कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। तीन दिवसीय जिले के दौरे पर आई जिला प्रभारी सचिव शोभा सोलंकी के नगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे.पी सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी एवं जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ललित सांखला , सुरेंदर छावरा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान प्रभारी सचिव सोलंकी ने नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक लेकर राज्य की गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों और स्थानीय स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की स्थिति के बारे मे कांग्रेस पार्षदों व जनप्रतिनिधि एवं नगर पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने जिला प्रभारी सोलंकी को अवगत कराया कि स्टेट बीपीएल योजना खाद्य सुरक्षा योजना एवं शहरी पोप योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ आमजन को नहीं मिल रहे हैं जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर प्रभारी सचिव सोलंकी ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिला अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्दी से जल्दी इन योजनाओ के लाभ आमजन को दिलाने की बात रखी है । इस अवसर पर नगर पालिका के पार्षद कैलाश माली, कांग्रेस आईटी सेल के संयोजक किशन परिहार ने आबूरोड में टाउन हॉल बनाने, उपखंड कार्यालय आबूपर्वत से आबूरोड में खोलने व स्थानीय बनास नदी पर ओवरब्रिज बनाने जैसी मुख्य बातों की ओर ज्ञापन के जरिए ध्यान अवगत कराया । इस अवसर पर पूर्व विधायक लालाराम , नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पी सिंह, सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंदर छावरा ने प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर किसान समर्थन आंदोलन को लेकर नगर कांग्रेस द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम व किसान पदयात्रा के संदर्भ में सोलंकी को अवगत कराया जिस पर सोलंकी ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर कांग्रेसजन को किसान, गरीब, मजदूर के लिए संघर्ष करना चाहिए।
इस दौरान नगर पालिका पार्षद भवनीश बारोट , सुमित जोशी, अवनि जोशी, उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम ,मंत्री सुनील खोत , सेवादल सचिव गजेंद्र काग, जिला कांग्रेस के महामंत्री दिलीप शर्मा सातपुर इकाई के सचिव हैदर पठान ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने स्थानीय संगठन एवं स्थानीय जन समस्याओं के बारे में प्रभारी सचिव को अवगत कराया। इस अवसर पर पार्षद भवनीश बारोट वरिष्ठ कांग्रेसी हरिओम शर्मा सतनारायण शर्मा जिला कांग्रेस महामंत्री हाजी नूर मोहम्मद मोहम्मद शरीफ डिम्पल राठौर नगर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अकरम अशरफी कमल मिश्रा हबीब थेम इदरीश खान पूर्व पार्षद माधव मारू नवीन सांखला शरीफखान तोलाराम एजाज खान नरेंद्र कच्छावा नगर महामंन्त्री रमेश बंजारा, प्रवक्ता दिनेश मेघवाल, अजय बंजारा किशन परिहार सहित दर्जनों कांग्रेस जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।