Invalid slider ID or alias.

चार्टर्ड एकाउंटेंट में हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने की क्षमता – सीए नितिन जैन, चित्तौड़गढ़ ब्रांच ने आयोजित किया वेबिनार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

मेवाड़ छोटा क्षेत्र होते हुए भी काफी प्रतिभा संपन्न है, मेवाडी लोग कमजोर अंग्रेजी को अयोग्यता ना माने। मेवाडी आज अपनी प्रतिभा को पूरे विश्व में फैला रहे हैं । उक्त विचार सीए ब्रान्च चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि के रुप में वंडर सीमेंट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट सीए नितिन जैन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा सीए एक ऐसी योग्यता है जो वित्त से जुड़े होने के कारण हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा सकता है । उन्होंने चित्तौड़ सीए ब्रांच द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे आयोजनों की सराहना की। वेबिनार के मुख्य वक्ता इन्दौर के सीए रोहित खण्डेलवाल ने कहा कि पंजीकृत मूल्यांकन कर्ता की आवश्यकता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कंपनी अधिनियम,आयकर अधिनियम, फेमा, सेबी, बैंकिंग आदि अनेक अधिनियमों में रजिस्टर्ड मूल्यांकन कर्ता की आवश्यकता है तथा भविष्य में काफी संभावनाएं बढ़ रही है। उन्होंने नए सीए से कहा कि समय की मांग है आप रजिस्टर्ड वेल्युर का कोर्स कर रजिस्टर्ड वेल्युर बने। आज भारत में विभिन्न अधिनियम में रजिस्टर्ड वेल्युर की आवश्यकता है उसके बिना इन अधिनियमों की पालना संभव नहीं है। रजिस्टर्ड वेल्युर में प्लांट एंड मशीनरी, भूमि एवं भवन, अंश पत्र ,ऋण पत्र तथा स्टॉक आदि का मूल्यांकन कराना आवश्यक होता जा रहा है । उन्होंने मूल्याकंन की विधियों पर संक्षेप में प्रकाश डाला। प्रारंभ में ब्रांच चेयरमैन सीए राकेश सिसोदिया ने स्वागत करते हुए लॉकडाउन में समय का सार्थक उपयोग करने पर बल दिया। सिसोदिया ने कहा कि ब्रांच द्वारा प्रत्येक शनिवार रविवार को घर बैठे वेबिनार में भाग ले व अपने ज्ञान क्षेत्र को सुदृढ़ करें ।उक्त वेबीनार में सीए अनुसूया सेठिया एवं सीए मधु चंडालिया ने मुख्य अतिथि एवं स्पीकर का परिचय प्रस्तुत किया । वेबीनार कोर्डिनेटर सीए नितेश सेठिया ने वेबीनार का सफल संचालन करते हुए प्रतिभागियों द्वारा पूछे प्रश्नों का समाधान स्पीकर रोहित खंडेलवाल से प्राप्त किया।
अंत में सचिव बी के डाड ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त सेमिनार में किशनगढ़ ब्रांच चेयरमैन साकेत कालानी ,आर के न्याति, आई एम सेठिया, गोपाल मूंदड़ा ,अशोक सोमानी, अभय विरानी, प्रवीण खजांची, मनीष छाजेड़ ,भेरूलाल शर्मा, मधुसूदन शर्मा सहित लगभग 125 सीए सदस्यों ने भाग लिया।
Don`t copy text!