वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के आदेशानुसार पी ई ई ओ गादोला के निर्देश पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय अरनिया माली के संस्था प्रधान जगदीश चंद मेघवाल ने एक बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को कोविड 19 से बचाव एवं उपचार हेतु जागरूक करने के लिए 12 सदस्यीय ग्राम रक्षा दल का गठन किया जिसमें बी.एल.ओ., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच,व प्रबुद्ध नागरिक शामिल है।
ग्राम रक्षा दल के भगवान लाल रेगर (पत्रकार), बापू लाल रेगर (बीएलओ), देवीलाल प्रजापत (प्रबुद्ध नागरिक), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आबिदा खान, संगीता जटिया, राधाबाई माली ने गांव में घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव व उपचार की सलाह दी गई।
साथ ही लोगों को समझाया कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है किसी भी व्यक्ति को खांसी जुकाम बुखार आदि होने पर सरकारी चिकित्सालय में जाकर चिकित्सा उपचार अवश्य कराएं चिकित्सक की सलाह के बिना किसी भी प्रकार की दवाई का उपयोग ना करें।
बिना मास्क घर से बाहर ना निकले, अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा खांसी जुकाम व बुखार के सामान्य रोगियों की सूची बनाई गई जिन्हें जल्द ही सरकारी चिकित्सालय द्वारा मेडिसिन किट उपलब्ध कराए जाएंगे।