वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ । जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शुक्रवार को कपासन पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। इसके बाद जिला कलेक्टर स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए अधिकारी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रधान भेरूलाल चौधरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष एजाज अली, एसडीएम विनोद कुमार, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य मौजूद रहे।